Surprise Me!

कोरोना वॉरियर्स ने निकाली वाहन रैली

2020-11-02 5 Dailymotion

जयपुर। कोरोना वायरस के विरुद्ध जनआंदोलन अभियान में अब तेजी लाई जा रही है। दीवाली के दौरान लोग कोरोना के सम्पर्क में आने से बचें, इसके लिए स्वास्थ्य महकमा जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। इसी के तहत आज सुबह 9 बजे कोरोना वारियर्स की ओर से वाहन रैली की शुरुआत हुई। रैली का शुभारंभ सुबह रामनिवास बाग से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वारियर्स की ओर से जनजागरुकता के लिए किए जा रहे प्रयास जनता की भलाई के लिए ही हैं। आमजन को भी कोरोना वारियर्स की इस पहल के साथ जुड़ना चाहिए। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए सभी को वचनबद्ध होने की आवश्यकता है। तभी हम हर त्योहार बेफिक्र होकर मना सकते हैं। वहीं उन्होंने मास्क की जरूरत पर भी जोर दिया। उनका कहना है कि फिलहाल कोरोना से सबसे बड़ा बचाव मास्क से ही है। हर व्यक्ति को मास्क पहनना जरूरी है। <br /><br />रैली के जरिए लाएंगे जागरूकता<br />स्टेट नोडल आफिसर डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति अवेयर रहे और कोरोना को हराएं। कोरोना महामारी त्योहारी सीजन में विकराल रूप ना ले और लोग इससे बचे रहे, इसीलिए यह रैली निकाली जा रही है। इस कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग रहे। उन्होंने कोरोना वारियर्स के इस प्रयास को सफल बनाने के लिए आम लोगों से जुड़ने का आह्वान किया। रैली का आयोजन जनस्वास्थ्य निदेशक डॉ. केके शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया।<br />

Buy Now on CodeCanyon