जिलाधिकारी ने गंगा तट पर चलाया यह अभियान<br />#Dm farrukhabad ne #Ganga nadi par chalaya abhiyan<br />फर्रुखाबाद में आज जिलाधिकारी सानिध्य में श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत मास्क पहनकर कर विशेष सफाई अभियान एवं प्लास्टिक कलेक्शन अभियान चलाया गया जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारियों ने 1 घंटे तक अपना पसीना बहा कर झाड़ू एवं फ़ावडो से सफाई कार्य तथा प्लास्टिक कलेक्शन का कार्य किया एवं जनपद वासियों को स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश दिया। इस अवसर कोविड-19 के अंतर्गत 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी का संदेश देते हुए जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने सभी को अपने व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ अपने आसपास स्वयं साफ सफाई बनाए रखने की अपील की। प्रत्येक सप्ताह इस प्रकार के अभियान को चलाए रखने की अपील की।