मतदान बहिष्कार से प्रशासनिक महकमे में हलचल<br />#Matdan ka vahiskar #Prasasan me hadkamp<br />उन्नाव बांगरमऊ विधानसभा के बूचा गाढ़ा गांव में सड़क ना होने के कारण मतदाताओं ने मतदान बहिष्कार की घोषणा की मौके पर पहुंचे सीडीओ ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मतदान के लिए राजी कराया । वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी श्री श्रीकांत कटियार व कांग्रेस प्रत्याशी आरती बाजपेई ने मतदाताओं से मतदान की अपील की।