Surprise Me!

नंद मंदिर में नमाज पढ़ने बाले का हो सकता है PFI से संबंध - चौधरी लक्ष्मी नारायण

2020-11-03 9 Dailymotion

नंद मंदिर में नमाज पढ़ने बाले का हो सकता है PFI से संबंध - चौधरी लक्ष्मी नारायण<br />#Nand mandir #Namaj #Ho sakta hai #PFi connection<br />मथुरा. थाना बरसाना क्षेत्र के नंद गांव स्थित नंद मंदिर में विगत दिनों खुदाई खिदमतगारों द्वारा पढ़ी गई नमाज के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है। छाता से विधायक और दुग्ध उत्पादन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण नंद गांव पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने नंद मंदिर के सेवायतों से मुलाकात की। मंदिर में पढ़ी गई नमाज को लेकर चिंता भी जताई वही मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया और मेरे द्वारा संज्ञान लिया गया तो प्रशासन को निर्देश दिए पुलिस ने फैजल खान नाम के एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है बाकी फरार लोगों की तलाश की जा रही है। चौधरी लक्ष्मी नारायण ने यह भी कहा कि कुछ दिन पूर्व पीएफआई के सदस्य मथुरा से पकड़े गए थे और मुझे ऐसा आभास हो रहा है यह घटना हुई यह मेरे गृह जनपद में हुई। उन्होंने यह भी कहा गहनता से जांच की जाएगी जो भी दोषी है उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Buy Now on CodeCanyon