<p>आईपीएल में सट्टा हारना और उसके रुपये चुकाने के लिए लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों को जबलपुर की विजयनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।अभिषेक जैन और नितिन सेन नाम के दोनों आरोपी एक वृद्धा के घर पहले मीटर रीडिंग लेने घुसे और फिर उसकी चैन खींचकर फरार हो गए। जल्दबाजी में उनके हाँथ वृद्धा की आधी सोने की चैन लगी बाकी उसके ही गले मे रह गई।मामले की शिकायत के बाद पुलिस को मुखबिर के माध्यम से आरोपियों की खबर मिली जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में यह पता चला कि दोनों ही आईपीएल के सट्टे में हारकर कर्जदार बन चुके थे और उसकी भरपाई के लिए उन्होंने इस लूट को अंजाम दिया। बाइट प्रियंका शुक्ला प्रभारी विजय नगर थाना</p>