Surprise Me!

हत्या की जानकारी मिलने पर एसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

2020-11-04 3 Dailymotion

<p>हरदोई- खेत में पड़ा मिला शव अज्ञात व्यक्ति ने की हत्या, खेत में एक 28 वर्षीय व्यक्ति नसीम पुत्र मुसाफिर की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई, जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, मृतक का पंचायतनामा भर कर पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया है। एसपी अनुराग वत्स ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, तथा घटना के बारे में स्थानीय पुलिस व अन्य लोंगो से जानकारी ली, मौके पर एएसपी पूर्वी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे, फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। घटनास्थल के निरिक्षण के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे है, इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है, परिजनों की तहरीर पर पुलिस अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है, पुलिस ने संभावित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है, एसपी ने बताया कि जल्द ही घटना में लिप्त दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।</p>

Buy Now on CodeCanyon