अस्पताल के बेड पर तड़पती रही महिला नहीं आया कोई डॉक्टर,फिर जो हुआ...<br />#Aspatal me #Doctors ki laparwahi #Mahila ki gyi Jaan <br />आजमगढ़। जिला अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही से मरीज की मौत का सिलसिला जारी है। मंगलवार की रात अस्पताल में भर्ती महिला तड़पती रही लेकिन परिजनों के बार बार सूचना के बाद भी कोई डाक्टर उसे देखने नहीं आया। तड़प तड़प कर महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद अस्पताल कर्मी शव को मोर्चरी ले जाने लगे तो परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान शव की छीना झपटी भी हुई। घटना की जानकारी होने पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी और लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर बितर कर दिया। परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत का कारण आक्सीजन की कमी है।