PFI के सदस्यों की बेल अर्जी पर सुनवाई कल<br />#PFi ke sadasya #Bel ki arzi #Sunwai kal <br />मथुरा हाथरस के दलित युवती के साथ हुई दरिंदगी के मामले की आड़ में हिंसा फैलाने की फिराक में हाथरस जा रहे चार पीएफआई आई के सदस्यों को टोल प्लाजा से गिरफ्तार कर लिया गया था। इन चारों के पास से आपत्तिजनक साहित्य और कई मोबाइल और लैपटॉप बरामद हुए थे जिससे यह साफ जाहिर होता था कि यह लोग फिजा को बिगाड़ने की फिराक में थे। पुलिस के द्वारा संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इन्हें अस्थाई जेल में रखा गया और एसटीएफ को रिमाइंड आर्डर ना मिलने के वजह से कोर्ट कल इन चारों की बेल अर्जी पर सुनवाई करेगा। थाना मांट क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे स्थित टोल प्लाजा से चेकिंग के दौरान पीएफआई के 4 सदस्यों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए चारों अभियुक्तों के पास से हिंसा फैलाने की सामग्री के साथ-साथ लैपटॉप और कई मोबाइल पुलिस ने बरामद किए थे। वही इन सभी के पी एफ आई से संबंध होने की बात सामने आने के बाद भी स्पेशल टास्क फोर्स इनकी हिस्ट्री निकालने में जुट गई। स्पेशल टास्क फोर्स को कई अहम सुराग मिले जिससे यह साबित हुआ