Surprise Me!

पिहानी कोतवाल महेश चंद्र ने पेश की मानवता की मिसाल

2020-11-04 15 Dailymotion

<p> मोटरसाइकिल पर चल रहे व्यक्ति को तत्काल पहुंचाया हॉस्पिटल। डॉक्टरों ने किया मृत घोषित| हारियावां/हरदोई पिहानी मार्ग के आठवां मिल पर जहां आज पिहानी कोतवाल महेश चंद्र किसी काम से हरदोई गए थे। वापस आते वक्त हरियावा थाना क्षेत्र के आठवां मिल के पास देखा कि एक बाइक पेड़ से टकरा गई है। टकराने के बाद बाइक में आग लग गई। आग लगने के कारण बाइक चालक जलने लगा ।जलता हुआ देख कोतवाल महेश चंद्र ने तत्काल अपने हमराही शुभम सिंह यादव ,दिवाकर, प्रदीप सहित घटना स्थल पर दौड़ कर किसी भी तरीके से जल रहे युवक को बुझाया। उसके बाद आनन-फानन में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदोई में भर्ती कराया ।जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल महेश चंद्र की इस कार्यशैली से लोगों ने काफी सराहना भी की है वहीं दूसरी तरफ युवक को जलता देख पब्लिक वीडियो बनाने में लगी थी यदि वीडियो बनाने के बजाय जल्द ने युवक को अस्पताल ले जाते हैं तो साथ युवक की जान बच जाती| मृत युवक का नाम अतुल कुमार निवासी खजुरा थाना सुरसा है।</p>

Buy Now on CodeCanyon