गंगा उत्सव कार्यक्रम में गंगा हाफ मैराथन का आयोजन<br />#Ganga utsav #Ganga half mairathon #Ayogen<br />जनपद मुज़फ्फरनगर में चलाये जा रहे गंगा उत्सव कार्यक्रम में गंगा की स्वच्छता व अविरलता और जैव विविधता के सरंक्षण के प्रति जन जागरूकता के लिए बुधवार को जनपद में गंगा हॉफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महिला मैराथन मीरापुर के सिकरेड़ा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से प्रारम्भ हुई तो पुरुष मैराथन जानसठ तहसील से शुरू की गई इस महिला मैराथन का शुभारंभ सहारनपुर कमिश्नर संजय कुमार व सहारनपुर डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखा कर किया।