Surprise Me!

आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को कोर्ट परिसर में वकीलों ने जमकर पीटा, वीडियो वायरल

2020-11-04 5 Dailymotion

<p>रायबरेली की दीवानी कचहरी परिसर में बुधवार को पुलिस व वकीलों में हाथापाई हो गई। घटना उस समय हुई जब एक मामले में आरोपी दीवानी कचहरी में आत्मसमर्पण के लिए आया हुआ था। इसी दौरान पुलिस ने उसे परिसर से गिरफ्तार करने की कोशिश की पर जैसे ही परिसर से आरोपी को पकड़ने की जानकारी वकीलों को हुई वे उत्तेजित हो गए और इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। वरिष्ठ वकीलों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया तब पुलिस के जवान वापस चले गए। आरोपी बछरावां थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में सिपाही की मौत के मामले में दुर्घटना करने वाले वाहन का चालक बताया जा रहा है। उधर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच कहासुनी व नोकझोंक की जानकारी हुई है। सीओ को जांच सौंपी गई है। जांच के बाद मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अभी तक मामले में ना तो तहरीर दी गई है और ना ही किसी पक्ष से केस दर्ज कराया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon