टैंकर से तेल चोरी मामले का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा<br />#tanker #oil chori #Police #Bada khulasha <br />खबर यूपी के चंदौली से है यहां मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे तेल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है । जो आयल डिपो से निकलने वाले टैंकर को एक क्रशर प्लांट के बगल में एक बंद अहाते मे ले जाता था ।फिर टैंकर से तेल निकालकर उसको बेचता था । पुलिस की कार्यवाही में गैंग का सरगना गिरफ्तार हुआ है । मौके से एक टैंकर में भरा लगभग 9 हजार लीटर डीजल और पेट्रोल के साथ 5 ड्रमों में भरा डीजल भी बरामद हुआ है । मौके से टैंकर से तेल निकालने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं ।आरोपी पहले भी तेल चोरी के मामले में जेल जा चुका है । यही नहीं आरोपी का चाचा कयामुद्दीन भी तेल चोरी के मामले में कुछ वर्ष पूर्व सीबीआई द्वारा जेल भेजा जा चुका है । दरअसल मुगलसराय कोतवाली पुलिस को यह सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के मिल्कीपुर गांव में एक मिक्सर प्लांट के बगल में बंद अहाते में तेल टैंकरों से तेल चोरी का काम चल रहा है ।