<p>घटिया में रहने वाले मजदूर को देवास गेट पुलिस ने बेहोशी की हालत में लावारिस पड़ा होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम करवाया, पप्पू पिता नाथू लाल 40 वर्ष निवासी घटिया मजदूरी करता था। मंगलवार सुबह भोजन के बाद काम के लिए उज्जैन आया था शाम को देवास गेट पुलिस ने उसे बेहोशी की हालत में लावारिस पड़ा देखा तो उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था साथ ही परिजनों को सूचना भी की गई थी। पप्पू ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उसके परिजनों ने बताया कि जहर खाने से पहले पप्पू ने पत्नी को फोन लगा कर कहा कि मैंने जहर खा लिया है। वह शराब पीने का आदी था अज्ञात कारणों के चलते उसने जहर खा लिया।</p>
