Surprise Me!

बिजली संविदाकर्मी की पत्नी का करवा चौथ पर छिना मांग का सिंदूर, संवेदना व्यक्त करने पहुंचे ललन कुमार

2020-11-05 8 Dailymotion

<p>लखनऊ। जानकीपुरम के न्यू कैम्पस में संविदा कर्मचारी लाइनमैन की रहस्यमय हालत में करंट लगने से मौत हो गई। एक्सईएन ने हार्ट अटैक से मौत होने की बात कहकर शव घर भेज भिजवा दिया। वहीं मृतक के परिजनों ने लापरवाही के कारण करंट से मौत का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया और मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि नीलम हर वर्ष करवाचौथ का त्योहार मनाती थी। इस वर्ष भी वह कई दिन पहले से तैयारियों में जुट गई थी। मंगलवार शाम नाइट ड्यूटी पर जाते समय नीलम ने पति से सुबह जल्दी आने और सारा दिन घर में उसके साथ रहने का वादा लिया था। सुबह नीलम जल्दी जगी थी और पूजा की तैयारियों में लग गई थी। नीलम ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए हाथों में मेहंदी भी सजाई थी। तभी मोबाइल की घंटी बजी और उसे पति के बीमार होने की सूचना मिली। संविदाकर्मी की मौत के बाद उनके घर पहुँचकर कांग्रेस कमिटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने परिजनों से संवेदनाएँ व्यक्त कीं।</p>

Buy Now on CodeCanyon