Surprise Me!

नाई की दुकान पर दाढ़ी बनाने के दौरान थाने के सिपाही आकाश पर कैची मार कर घायल करने का आरोप

2020-11-05 5 Dailymotion

<p>अयोध्या जिले में थाना पटरंगा के सिपाही आकाश पर मोहन पुरवा निवासी प्रमोद वर्मा ने नाई की दुकान पर दाढ़ी बनवाने क दौरान लगाया कैची से मारकर घायल करने का आरोप। नाई की दुकान पर दाढ़ी बनवाते समय कैंची से वार करने का आरोप।प्रमोद वर्मा को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में मछली के तालाब को लेकर चल रहा विवाद का मुकदमा। आज है पेशी।प्रमोद वर्मा का आरोप सिपाही पेशी में पेश ना होने की दे रहे थे धमकी।सीओ रुदौली धर्मेंद्र यादव ने बताया प्रमोद वर्मा ने खुद पर कैंची से वार कर हुआ घायल। मामले की चल रही स्पेशल जांच। थाना पटरंगा के जरेला बाजार में घटी घटना थाना क्षेत्र के ही मोहन पुरवा का रहने वाला है घायल प्रमोद वर्मा।</p>

Buy Now on CodeCanyon