ग्राम प्रधान पर लगा 32 लाख का घोटाला करने का आरोप<br />#Grampradhn par laga #2 lakhghotala ka aarop <br />ललितपुर । जनपद के ब्लाक मडाबरा की ग्राम सभा बागोनी के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान रुचिका बुन्देला , सेक्रेटरी, रोजगार सेवक, तकनीक सहायक और ब्लाक के जेई पर सरकारी की जन हितैषी योजनाओं में हेराफेरी कर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये हैं। जिसके लिए उन्होंने जिला अधिकारी के समक्ष भ्रष्टाचार संबंधी भारी-भरकम दस्तावेजों सहित एक शिकायती पत्र देकर निष्पक्ष धरातलीय जांच की मांग की हैं । जबकि ग्राम प्रधान रुचिका बुंदेला वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को अपने गांव में कराए गए विकास कार्यों का विवरण दे चुके हैं जिस पर मुख्यमंत्री ने उनकी पीठ भी थपथपाई थी। उनका आरोप है कि शिकायत करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं।