अंधविश्वास में आकर नाबालिग बेटी की चढ़ाई बलि, यह है पूरा मामला<br />#Andhvishwash #Nabalik beti #Chadhai bali #Yah hai mamla <br />बाराबंकी के एक गाँव में एक एक व्यक्ति ने एक ढोंगी तांत्रिक के बहकावे में आकर अपनी नाबालिग बेटी की बलि चढ़ा दी और गुपचुप उसे दफना दिया | बेटी की बलि चढ़ाये जाने से पूरे गाँव में कोहराम मच गया और पत्नी पुलिस थाने शिकायत दर्ज कराने पहुँच गयी लें पुलिस ने इसे बलि न मानते हुए मारपीट के दौरान बेटी की जान जाने की घटना मान रही है | पुलिस ने शव को निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाई की बात कर रही है |