Surprise Me!

भीषण अग्निकांड का तांडव

2020-11-05 9 Dailymotion

महोबा में देर रात आग के तांडव से तबाही देखने को मिली है। एक दर्जन से अधिक दुकानों सहित भूसा गोदाम और गुमटियां इस अग्निकांड में खाक हो गई। अग्निकांड की तबाही से लाखों का सामान सहित एक कार जलकर राख हो गई है। दो मशीनों के सहारे 4 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मी बमुश्किल आग पर काबू पा सके। इस घटना से पीड़ित गरीब परिवारों का बुरा हाल है।<br />देर रात शहर के महिला जिला अस्पताल के पास अग्निकांड से हड़कंप मच गया। चारों तरफ धुएं के गुबार और आग की लपटों से देखते देखते गरीब तबके के लोगो का सबकुछ जलकर राख हो गया है। आग का विकराल रूप देख स्थानीय लोगो ने फायर बिग्रेड को सूचना दी मगर एक मशीन आने के बाद दूसरी मशीन काफी देर से पहुंची। फायरकर्मी आग पर काबू पाते लेकिन उससे पहले आग का दायरा इतना बढ़ गया कि एक दर्जन से अधिक दुकानें,गुमटियां, फर्नीचर,फ़ोटो कॉपी शॉप,एक कार सहित भूसे का गोदाम पूरी तरह जल गया। आग इतनी भीषण थी कि नजदीक के कई मकानों में भी लपटें पहुंच गई गनीमत यह रही कि तब तक फायरबिग्रेड आग पर काबू पा चुकी थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है । फायर बिग्रेड कर्मियों ने 4 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद को बुझा पाई। पीड़ित दुकानदारों, अस्पताल के डॉक्टर और स्थानीय लोगो ने बताया कि हम लोग घर में सोए हुए थे । तभी अचानक घर के बाहर शोर हुआ जब घर से निकल कर देखा तो सामने भीषण आग लगी हुई थी । जिसमे भारी नुकसान हुआ है। आग से करीब 70 लाख के नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है ।

Buy Now on CodeCanyon