Surprise Me!

लाइनमैन की करंट लगने से गयी जान, परिजनों ने किया हंगामा

2020-11-06 16 Dailymotion

लाइनमैन की करंट लगने से गयी जान, परिजनों ने किया हंगामा<br />#Lineman #Current lagne se gyi jaan #parijano ne kiya hungama <br />जनपद मुजफ्फरनगर में गुरुवार को हां नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के नई मंडी मुख्य बाजार में विद्युत विभाग के एक संविदा पर कार्यरत लाइनमैन की उस समय बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई थी जब लाइनमैन विद्युत लाइन पर काम कर रहा था और बिजली घर से विद्युत विभाग के किसी कर्मचारी द्वारा क्षेत्र की सप्लाई जोड़ दी थी जिसके बाद लाइनमैन किरण पाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी शुक्रवार को मृतक लाइनमैन किरणपाल के परिजनों ने नवीन मंडी स्थित बिजलीघर पर हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद बिजली घर पर तैनात कर्मचारी और अधिकारी मौके से फरार हो गए घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई साथ ही मामला बढ़ता देख नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सी ओ न ई मंडी धनंजय कुशवाहा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए पर घंटों की मशक्कत के बाद परिजनों और ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया मृतक किरणपाल के परिजनों की मांग थी कि विद्युत विभाग द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि के साथ-साथ पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी और मृतक की पत्नी को पेंशन दिल आ जाना जिसके बाद नगर मजिस्ट्रेट और सीओ नई मंडी ने मामले का निपटारा करवाते हुए बिजली विभाग की ओर से मृतक परिवार को 5 लांख रुपये की सहायता राशि और मृतक की पत्नी को पेंशन व मृतक के बेटे को विद्युत विभाग में नौकरी दिलाए जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए

Buy Now on CodeCanyon