Surprise Me!

तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, अस्पतालों के आसपास से चोरी के 10 दोपहिया वाहन बरामद

2020-11-06 4 Dailymotion

<p>लखनऊ: चौक पुलिस ने वाहन चोरों के गैंग का भांडाफोड़ करते हुए 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 दोपहिया वाहन बरामद करने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि वाहन चोर आरटीओ के कर्मचारियों की मिलीभगत से वाहनों के रजिस्ट्रेशन और वाहन स्वामी का नाम भी फर्जी तरीके से तैयार करके हूबहू रजिस्ट्रेशन नंबर भी करा कर वाहनों को मार्केट में अच्छी कीमत में धोखाधड़ी करके बेच रहे थे। यह गैंग काफी दिनों से मेडिकल कॉलेज, एरा अस्पताल, केके पैलेस, बलरामपुर हॉस्पिटल आदि स्थानों पर आने जाने वाले परेशान तीमारदारों को निशाना बनाकर इनके वाहनों को चोरी करता था। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से फर्जी आरसी जिनके नंबर बदल कर नया रजिस्ट्रेशन नंबर भी फर्जी तरीके से तैयार कर लिया गया था और 10 मोटरसाइकिल और फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर भी बरामद हुए। चौक पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।</p>

Buy Now on CodeCanyon