कोरोना टेस्ट करने वाली स्वास्थ्य टीम की बड़ी लापरवाही आई सामने, खुलेआम हो रहा यह काम<br />#corona swasth team #badi laparwahi #aai samne <br />महोबा में कोविड-19 के नियमों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। कोरोना टेस्ट के लिए सेम्पल लेने वाली टीम ही बिना पीपीई किट के कार्य करती देखी जा रही है। कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य महकमें के लोग आमजन के जीवन से खिलवाड़ करने में तुले है। बिना सुरक्षा किट के ही जानलेवा बीमारी के प्रति संवेदनहीनता बरती जाना स्वास्थ्य विभाग के कार्यों पर सवाल खड़ा करता है।