Surprise Me!

जब BJP सांसद ने भरे बाजार गाड़ी रुकवाई, फुटपाथ पर कटवाए बाल

2020-11-07 22 Dailymotion

<p>अक्सर आपने राजनेताओं को शान और शौकतभरी जिंदगी जीते देखा होगा। इससे इतर देवास के सांसद ने अनूठी मिसाल पेश की है। बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने रोड किनारे बैठे एक नाई बाल कटवाकरक सादगी का परिचय दिया है। देवास शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। फुटपाथ पर बनी दीवार पर आइना और कुर्सी लगाकर अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहे इन सैलून वालों के लिए सांसद के इस पहल की सभी तारीफ कर रहे हैं। देवास के इंदिरा गांधी चौराहे पर बने फुटपाथ पर एक सैलून वाले के पास सांसद ने अपनी गाड़ी रुकवाई। सांसद की गाड़ी देख सैलून वाला पहले तो घबरा गया है फिर जब सांसद सोलंकी उतरकर उसकी कुर्सी पर बैठ कर कटिंग और दाढ़ी बनाने का ऑर्डर दे दिया। यह देख सैलून वाले का चेहरा खुशी से खिल गया। उसने सांसद की कटिंग की और दाढ़ी बनाई। बदले में सांसद सोलंकी ने उसे पैसे दिए। जब लोगों ने सांसद से इसका कारण पूछा तो उन्होंने सादगीभरा जवाब दिया। सांसद सोलंकी ने कहा कि उनका मानना है कि इससे छोटे दुकानदारों का न सिर्फ मनोबल बढ़ता है बल्कि उनको खुशी भी मिलती है।</p>

Buy Now on CodeCanyon