Surprise Me!

चोरों ने इस तरह किया 1.5 लाख के ड्राई फ्रूट्स की चोरी, मामला सीसीटीवी में कैद

2020-11-07 17 Dailymotion

चोरों ने इस तरह किया 1.5 लाख के ड्राई फ्रूट्स की चोरी, मामला सीसीटीवी में कैद<br />#Choro ne kiya #.5 lakh ka #Dry Fruits Chori #mamla #CCtv me kaid <br />आगरा। दीपावली के त्योहार पर बाजार में ड्राई फ्रूट की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में मिष्ठान विक्रेताओं की दुकान पर अभी ड्राई फ्रूट स्टॉक में हैं। इसी का फायदा उठाते हुए चोर मिठाई की दुकान से चार थैले ड्राई फ्रूट चोरी कर ले गए। साथ ही दुकान में रखी नगदी भी चोरी कर ले गए। यह था पूरा मामलाथाना दक्षिण क्षेत्र के सुहागनगर सेक्टर एक निवासी मनोज शर्मा पुत्र पन्ना लाल शर्मा अपने साथी विनय चौहान के साथ राधिका स्वीट्स हाउस एवं रेस्टोरेंट के नाम से दुकान का संचालन सुहागनगर सेक्टर एक में करते हैं। उनके मुताबिक साथी विनय चौहान दुकान बंद कर घर चले गए थे। दुकान में चोरों ने चोरी कर ली। घटना की जानकारी होने पर दुकान स्वामी ने पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चोरों की तलाश की जा रही है। दुकान स्वामी ने पुलिस को बताया कि चोर उनकी दुकान से चार थैले ड्राई फ्रूट चोरी कर ले गए हैं।

Buy Now on CodeCanyon