सीएम योगी की महत्वाकांक्षी योजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 26 जनवरी को शुरू होगा यातायात<br />#Cm yogi ki yogena #Purvanchal expressway #26 jan ko #yatayat <br />आजमगढ़। अपर मुख्य सचिव गृह व मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पैकेज पांच और छह का स्थलीय निरीक्षण भी किया। पैकेज पांच में दो स्थानों पर क्रिकिटल कार्य अधूरा पाया गया तो पैकेज छह में किसानों से विवाद व गिली मिट्टी के कारण कार्य में अवरोध मिला। इस पर उन्होंने अधिकारियों का सात दिन के अंदर किसानों से वार्ता कर भूमि संबंधी विवाद निपटाने तथा दीपावली के बाद मिट्टी का कार्य तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने दावा किया कि 26 जनवरी तक पूर्वांचलय एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा कर यातायात शुरू कर दिया जायेगा। मुख्य कार्यपालक यूपीडा ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का कार्य भी अगले साल पूरा कर यातायात चालू करने का भरोसा दिया।