बस में बैठाने को लेकर दो युवकों के बीच जमकर मारपीट, वीडियो हुआ वायरल<br />#Bus me baithane ko lekar #Do yuvako ke bich #marpit #Video viral <br />महोबा में प्राइवेट बसों की सीटों की दलाली को लेकर दो युवकों के बीच जमकर मारपीट देखने को मिली है! दोनों ने एक दूसरे को लात घूसों से पीटकर लहूलुहान कर दिया ! मारपीट का वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है तो वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही युवकों को हिरासत में ले लिया ! महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के डाक बंगला मैदान में महोबा से दिल्ली जाने वाली बसों की सीटों की दलाली करने वाले दो युवक आपस में भीड़ गए और देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट होने लगी ! दोनों के बीच इस कदर मारपीट हुई कि दोनों बेदम लहूलुहान हो गए ! लगभग 20 मिनट तक दोनों के बीच मारपीट चलती रही इस मारपीट में दोनों ही पूरी तरह से लहूलुहान हो गए ! मारपीट के दौरान लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गई और तमाशबीन लोग मोबाइलों में मारपीट का वीडियो बनाने लगे ! सूचना मिलने के काफी देर बाद शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया ! तस्वीरें आप दे सकते है कैसे दोनों युवक एक दूसरे को बेरहमी से मार पीट रहे हैं दोनों ने एक दूसरे को मारपीट कर लहूलुहान किया है ! पुलिस ने दोनों को डॉक्टरी परिक्षण के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है !