Surprise Me!

ऐसे पुलिस वालों पर गिरेगी सेवानिवृत्ति की गाज

2020-11-08 7 Dailymotion

ऐसे पुलिस वालों पर गिरेगी सेवानिवृत्ति की गाज<br />#Iase policewalo #Pr giregi gaj #yah hai mamla <br />इटावा ८ नबंवर। उत्तर प्रदेश के इटावा मे 50 साल की उम्र पार कर चुके अक्षम और भ्रष्टाचार मे शामिल पांच पुलिसजनो को अनिवार्य सेवानिवृत्ति के बाद एक सैकडा पुलिसजनो पर गाज गिरेगी । सभी के स्क्रीनिंग कमेटी के रडार पर है ।<br />इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने यह जानकारी देते हुए दावा कि शासन स्तर पर उन पुलिसजनो के खिलाफ अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्यवाही की जा रही है जो ना केवल अक्षम है बल्कि भ्रष्टाचार के दायरे मे भी आते है ।<br />तोमर ने बताया है कि 5 पुलिसकर्मियों के अनिवार्य सेवानिवृत्ति के बाद अब नए सिरे से एक सैकड़ा पुलिसकर्मियों को रडार पर लिया गया है जिनकी कमेटी के जरिए स्क्रीनिंग की जा रही है । बहुत ही जल्दी इन सभी 100 पुलिसकर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति के जरिए पुलिस सेवा से मुक्ति दे दी जाएगी । यह सब पुलिसकर्मी कहीं ना कहीं कार्य करने में अक्षम तो ही है या फिर उनका आचरण पुलिस ने में नियमावली के अनुसार उचित नहीं है ऐसे सभी पुलिसकर्मियों को इस दायरे में रखा गया है ।

Buy Now on CodeCanyon