Surprise Me!

बंधक युवक को पुलिस ने छुड़ाया, 4 गिरफ्तार

2020-11-08 2 Dailymotion

<p>लखीमपुर खीरी: दिनांक 07.11.20 को थाना फरधान पर वादी श्री हेतराम पुत्र राजाराम निवासी ईश्वरीपुरवा थाना फरधान खीरी द्वारा सूचना दी गई कि दिनांक 06.11.20 को उनके गुरू/पुरोहित श्री सुशील तिवारी उर्फ सदानंद महाराज को अज्ञात व्यक्ति द्वारा कहीं पर अवैध रूप से रोक लिया गया है और उन्हें आने नहीं दिया जा रहा है।घटना के संबंध में थाना फरधान पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल द्वारा घटना के अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए सुरागरसी, पतारसी कर एवं सर्विलांस की मदद से अमीरनगर चैराहा, मोहम्मदी से श्री सुशील तिवारी को अवमुक्त कराया गया और 04 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।पूछताछ के दौरान इन व्यक्तियों ने बताया कि पुरोहित ने पूर्व में सोनू को लालच देकर छलपूर्वक 1,12,000 रूपये लिये थे तथा रूपये को वापस करने में आनाकानी कर रहा था। अपने रूपये वापस लेने हेतु अभियुक्तगण द्वारा पुरोहित को रोककर पैसे वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।</p>

Buy Now on CodeCanyon