Surprise Me!

अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने निकाली आतंकवाद के खिलाफ शव यात्रा

2020-11-08 56 Dailymotion

अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने निकाली आतंकवाद के खिलाफ शव यात्रा<br />#hindu mahasabha #Atankvad ke khilaf #Shav yatra <br />जनपद मुज़फ्फरनगर में रविवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने आतंकवाद और इस्लामिक कट्टरवाद की शव यात्रा निकाली अखिल भारतीय हिंदू महासभा से दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के झांसी रानी चौक से शव यात्रा निकालते हुए प्रकाश चौक होते हुए महावीर चौक पहुंचे जहां उन्होंने शव यात्रा का समापन किया इस शवयात्रा के दौरान अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश कौशिक के निर्देश क्रम में पूरे प्रदेश में इस्लामिक आतंकवाद और कट्टरवाद की शव यात्रा निकाली गई, क्योंकि आज पूरी दुनिया पर समाप्त होने का खतरा मंडरा रहा है, इस्लामिक आतंकवाद और कट्टरवाद दुनिया के लिए नासूर बन चुकी है, पाकिस्तान टर्की सहित अन्य इस्लामिक देश दुनिया में आतंकवाद फैलाने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, इन देशों की नीति केवल दुनिया को बर्बाद करना है दुनिया का कोई भी धर्म हिंसा नहीं सिखाता लेकिन इस्लाम केवल हिंसा सिखाता है। जिला अध्यक्ष शशांक त्यागी एवं जिला प्रभारी सचिन कपूर जोगी ने संयुक्त बयान में कहा कि यदि इस्लामिक आतंकवाद को समाप्त करना है तो हमें भी अपने अंदर कट्टरवाद लाना होगा तथा पूरी दुनिया को एक होकर आतंकवाद को समाप्त करना होगा आतंकियों का साथ देने वाले देशों का पूर्ण बहिष्कार कर उन पर आर्थिक प्रतिबंध लगाना होगा इन देशों को सबक सिखाने के लिए इनसे सभी व्यापार बंद करने होंगे तथा जो मदरसे चल रहे हैं उन्हें बंद करने होंगे उन मदरसों को बंद करने के पश्चात स्कूल या अस्पताल बना देना चाहिए इनकी हर गतिविधियों पर नजर रख आतंक फैलाने वालों को सीधी गोली मारने के आदेश सरकार को देने होंगे।

Buy Now on CodeCanyon