Surprise Me!

कृष्णा नगर में भागवत कथा का हुआ आयोजन

2020-11-09 1 Dailymotion

<p>लखनऊ- थाना कृष्णा नगर क्षेत्र अंतर्गत कनौसी कोसों नगर कथा भागवत का प्रोग्राम जहां पर चल रहे काफी श्रद्धालुओं में खुशी की लहर देखने को मिली और काफी दिनों के बाद कहीं पर कथा भागवत का प्रोग्राम चल रहा है। वहां पर काफी श्रद्धालु जो है कथा भागवत का आनंद लेने के लिए आए हुए हैं। कथावाचक बाबा गोपाल दास अपनी कथाओं से भक्तों में काफी खुशी लाते हैं और दूर-दूर तक बाबा गोपाल दास कथा भागवत का प्रोग्राम करने के लिए जाने जाते हैं और इन्होंने सभी क्षेत्रवासी व देशवासियों को दीपावली धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बधाई भी दी। कथा भागवत का प्रोग्राम 4 तारीख से 10 तारीख तक चलेगा। इस कथा भागवत के आयोजक गोल्डी त्रिपाठी जी का कहना है- भंडारे में आकर सभी भक्तगण प्रसाद ग्रहण करें और हृदय से भगवान को मानना भी चाहिए।</p>

Buy Now on CodeCanyon