जीआरपी पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया बड़ा खुलासा<br />#Grp police ne kiya #Bada khulasha #3 apradhi hue giraftar<br />ललितपुर। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी अरविन्द कुमार सरोज अन्य पुलिसकर्मियों के साथ जब रेलवे स्टेशन पर गस्त अभियान पर चेकिंग अभियान चला रहे थे । तभी उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रेल्बे स्टेशन के आसपास तीन व्यक्ति चोरी का सामान लिये हुए आने जाने राहगीरों को बेचने की फिराक में है तथा फिर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है । मुखबिर की सूचना के आधार पर जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर उसके आसपास के क्षेत्र में अपना जाल बिछाया और पुलिसकर्मियों को सिविल ड्रेस में तैनात कर दिया तथा कुछ पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में इधर से उधर जांच करते हुए घूमने लगे। तभी पुलिस को निर्माणधीन रेलवे भवन बुकिंग विन्डो के पास एक संदिग्ध व्यक्ति इधर से उधर टहल ता हुआ दिखाई दिया जब उन्होंने उसे रोककर उससे पूछताछ करने की कोशिश की तो वह घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा पुलिस ने बल प्रयोग कर उसे दबोच लिया ।