बिजली विभाग के जेई और उपभोक्ताओं के बीच झड़प, वीडियो हुआ वायरल<br />#Bijlivibhag #Jee #Bijli upbhokta #Jhadap #Video hua viral <br />उन्नाव अवैध कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई करने गए बिजली विभाग के जेई और उपभोक्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। उपभोक्ताओं का कहना था कि खंभा लगा है। जिससे कनेक्शन लिया गया है। जेई का कहना था कि खंभा बिजली विभाग का नहीं है।