Surprise Me!

जिन्होंने 70 सालों तक देश को लूटा, उन्हें सजा क्यों नहीं मिली : सुशील पंडित

2020-11-10 5 Dailymotion

सुशील पंडित ने कहा कि सिंह साहब आपको मालूम नहीं है कि बख्शी साहब के परिवार ने देश के लिए क्या-क्या कुर्बानियां दी हैं. इनके बड़े भाई देश के लिए पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में शहीद हो गए थे जिसके बाद जीडी बख्शी जी ने ऑर्मी ज्वाइन की थी. इसी साल के जून में इसी कांग्रेस के कार्पोरेटर ने लद्दाख में बात कर रहा था, जिसमें वो हमारे देश पर चीन की चढ़ाई पर खुश हो रहा था. वो हमारे देश के प्रधानमंत्री को अपशब्द कहते हुए हंस रहा था कि अब लद्दाख जल्दी ही भारत से टूटकर अलग हो जाएगा. क्यों उन्हें सजा नहीं दी गई जिन्होंने 70 सालों तक हमारे देश को लूटते रहे. <br />#370_पर_भड़काऊ_बयानबाजी #DeshKiBahas

Buy Now on CodeCanyon