जिला अस्पताल में ऑपरेटर के साथ दबंग ऑपरेटर ने की मारपीट, यह है पूरा मामला<br />#Jila aspatal me #Opratro me marpit #Yah hai mamla <br />महोबा जिला अस्पताल में सीएमएस ऑफिस के सामने एक दबंग की करतूत देखने को मिली, अस्पताल में दलाली करने वाले युवक ने ऑपरेटर के साथ जमकर मारपीट की है ! दोनों के बीच चले लात,घुसा और डंडे का लाइव वीडियो कैमरे में भी कैद हुआ है ! मारपीट होने से जिला अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया ! सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक आरोपी युवक मौके से फरार हो गया था !