मुसलमानों की गलतियों से हम चुनाव हार गए - फरीद महफूज किदवई, पूर्व मन्त्री उत्तर प्रदेश<br />#Musalmano ki galti se #Hum chunav se hare #farid mahfooz <br />कल आये उपचुनाव के परिणामों में समाजवादी पार्टी की करारी शिकस्त ने पूरी पार्टी को सोंचने पर मजबूर कर दिया है । आज पार्टी की मासिक बैठक में पहुँचे पूर्व मन्त्री ने पार्टी की हार का ठीकरा मुसलमानों के सिर फोड़ते हुए कहा कि मुसलमानों ने गलती की और काँग्रेस को वोट दे दिया तो हम चुनाव हार गए आगे हमें यह रणनीति बनानी होगी कि जो 2022 के लिए भाजपा अपनी नीति बनाती है उसकी काट क्या होगी और उससे सावधान कैसे रहना है ।