Surprise Me!

मैं चाहता था कि नीतीश कुमार कमजोर हों और वे हो भी गए : चिराग पासवान

2020-11-12 12 Dailymotion

हार कर भी कैसे 'जीत' गए चिराग? इस बार नीतीश को कितना नुकसान हुआ? नतीजों के बाद भी क्यों निशाने पर नीतीश? इन सवालों पर लोक जनशक्‍ति पार्टी के अध्‍यक्ष चिराग पासवान ने कहा, हमने भाजपा के प्रत्याशियों को खुलकर समर्थन दिया था, जिससे बीजेपी को फायदा पहुंचा है. मैंने तो पहले ही कहा था कि मुख्यमंत्री बीजेपी का ही हो. चुनाव से पहले भी मैं चाहता था कि बीजेपी मजबूत हो, जो हुआ भी. हमने अपना लक्ष्य पूरा किया. मेरी अकेली पार्टी 6 प्रतिशत वोट लेकर खड़ी है, लोजपा का जनाधार बढ़ा है. पार्टी 2025 के लिए तैयार है. मेरा लक्ष्य था कि नीतीश कमजोर हों. मैं केंद्र में मंत्री न भी बनूं, लेकिन पीएम मोदी को मेरा समर्थन हमेशा बना रहेगा. नीतीश ने मेरे पिता की मौत की साजिश रचने का भी आरोप लगाया. <br />#ModiMagic #DeshKiBahas

Buy Now on CodeCanyon