सिविल ड्रेस में आये पुलिस कर्मियों ने महिलाओं के साथ की मारपीट ,वीडियो वायरल<br />#civil dress me aaye #Police walo ne ki #Mahilao se marpit<br />मथुरा। थाना बरसाना क्षेत्र में पुलिस की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने गॉव में जाकर जमकर उत्पात मचाया और घरों की महिलाओं के साथ मारपीट की। महिलाओं ने जब उनसे मारपीट की वजह पूछी तो पुलिस कर्मी आग बबूला हो गए और घरों में रखे वर्तन और अन्य सामान को इधर उधर फेंकते हुए तोड़ दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया है की पुलिस के लोगों ने उनसे अभद्रता की और उनके कपड़े तक फाड़ दिए। पुलिस द्वारा किया गया कृत्य सोशल मीडिया की सुर्खियाँ बटोर रहा है।