Surprise Me!

दीपावली पर देशी सामानों की धूम, विदेशी सामानों को नहीं खरीद रहे लोग

2020-11-12 6 Dailymotion

दीपावली पर देशी सामानों की धूम, विदेशी सामानों को नहीं खरीद रहे लोग<br />#Is diwali ko #Desi ko salam #bazaro me bhid <br />गाजीपुर में कोविड 19 के बावजूद रौशनी का पर्व दीवापली की रौनक शहरों में दिखने लगी है। शहर में परंपरा के अनुसार लोगों घरों के साथ ही प्रतिष्ठानों को सजा दिया है। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली का बाजार सज गया है। बर्तन से लेकर सोना-चांदी, इलेक्ट्रानिक बाइक के साथ ही चारपहिया वाहनों के दुकानदार धनतेरस पर्व पर खरीददारी के लिए सज गए है। साथ ही लोगों को लुभाने के लिए दुकानों पर तरह-तरह की स्कीम भी उपलब्ध कराई गई है। लेकिन इसके बावजूद लोग कोविड का हवाला देते हुए और देशी सामानों की खरीददारी के लिए वरीयता दे रहे है और विदेशी सामानों को बहिष्कृत कर रहे है। बता दे कि हिन्दू परम्परा के अनुसार धनतेरस पर्व पर नए सामानों के साथ गणेश लक्ष्मी की मूर्ति खरीदने की परंपरा है। जिसके लिए शहर सज चुका है। लोग स्वदेशी मिट्टी के गणेश-लक्षमी की मूर्ति को ख़रीददार वरीयता दी रहे है। हालांकि इन दुकानों पर स्वदेशी आइटम और लोकल फॉर वोकल का नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा दिया गयाा है ।

Buy Now on CodeCanyon