Surprise Me!

काशी में बंट रहा है मां अन्नपूर्णा का खजाना

2020-11-12 35 Dailymotion

काशी में बंट रहा है मां अन्नपूर्णा का खजाना<br />#Kashi me bat raha #Maa anpurna ka khajana <br />वाराणसी दीपावली के पहले धनतेरस के मौके पर काशी में मां अन्नपूर्णा ने दर्शन दे दिया है। गुरुवार की भोर में ही ने खजाना बांटना शुरू कर दिया है। गुरुवार से मां अन्नपूर्णा के मंदिर के कपाट करीब छह बजे खुल गए। भक्तों पर अन्न और धन की वर्षा करने वाली मां अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी स्वरूप के दर्शन के लिये बुधवार की शाम से ही भक्तों की कतार लग चुकी थी। 15 नवंबर तक रोजाना कोविड प्रोटोकाॅल और प्रशासन की गाइड लाइन के मुताबिक रोजाना भोर में चार बजे से रात 11 बजे तक माता के दर्शन होंगे। माता के दर्शन के साथ-साथ अन्न धन का खजाना भी प्रसाद के रूप में मिलेगा। दर्शन का सिलसिला अन्नकूट तक चलेगा।

Buy Now on CodeCanyon