Surprise Me!

लखीमपुर खीरी- बैंक खाते से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाले तीन गिरफ्तार

2020-11-13 21 Dailymotion

<p>लखीमपुर खीरी- धौरहरा थाना क्षेत्र के काफरा निवासी आनन्द गिरि पुत्र बंशी गिरि ने पुलिस को सूचना दी कि उनका बचत खाता गांव के बाजार में स्थित बैंक ऑफ बडौदा मे संचालित है और वह अपना लेन-देन कभी-कभी Banking Correspondents Point (BCP) KAFARA से भी करते है जिसका संचालन सर्वेश, अंकित, चन्द्रप्रकाश व अमरीश करते है। दिनांक 24.10.20 को उपरोक्त खाते से 10000 रुपये अवैध रुप से धोखाधड़ी कर निकाल लिए गए है।सूचना पर थाना धौरहरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना के क्रम में प्रकाश मे आया कि BCP KAFARA के उपरोक्त संचालक बैंक ऑफ बडौदा के विभिन्न खाता धारकों के खाते से धोखाधड़ी व जालसाजी करके इलेक्ट्रानिक उपकरणों की सहायता से धनराशि निकालते है। आज दिनांक 13.11.20 को समय 06:40 बजे अभियुक्तगण उपरोक्त को मय इलेक्ट्रानिक उपकरण, मोबाइल व रुपयों सहित गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।</p>

Buy Now on CodeCanyon