Surprise Me!

आपसी विवाद में भतीजी ने पी डाई तो बुआ ने कुएं में कूदकर दी जान

2020-11-13 4 Dailymotion

<p>बेहटागोकुल/हरदोई। थाना क्षेत्र के ग्राम उमरौली निबासी छोटी बिटिया पुत्री कृष्ण कुमार मिश्र 25 साल और बसंती 17 साल पुत्री नीरज मिश्र की आज सुबह किसी बात को लेकर आपस में कहा सुनी हो गई। जिस पर भतीजी बसंती ने डाई पीली जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन तुरंत उसे लेकर टोडरपुर सीएससी गए जहां उसे भर्ती कराया गया। भतीजी की तबीयत बिगड़ते देख बुआ छोटी बिटिया उर्फ कल्पना ने घर के बाहर कुएं में कूदकर जान दे दी। परिजनों की सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कल्पना की शादी करीब 2 साल पहले बाने कुइयां जिला हरदोई में हुई थी। उसकी एक छोटी बेटी भी है। कल्पना आज ससुराल जाने की तैयारी कर रही थी इसी बीच हुए विवाद में उसकी जान चली गई। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।</p>

Buy Now on CodeCanyon