Surprise Me!

दिनदहाड़े अंडा व्यापारी से 80 हजार की टप्पेबाजी

2020-11-13 10 Dailymotion

दिनदहाड़े अंडा व्यापारी से 80 हजार की टप्पेबाजी<br />#Dindahade #Anda vayapari se #80 hazar ki loot<br />महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के किडारी फाटक के पास ऑटो में सवार अंडा व्यापारी से दिनदहाड़े 80 हजार रुपये की टप्पेबाजी की घटना सामने आई है । मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित व्यापारी सहित ऑटो सवार यात्रियों से पूंछतांछ शुरू कर दी है । कबरई थाना क्षेत्र के झलकारीबाई मुहल्ले में रहने वाला अंडा व्यापारी मूलचंद्र ऑटो में सवार होकर 1 लाख 10 हजार की नगदी लेकर महोबा व्यापारी के पास आ रहा था । तभी किडारी रेलवे फाटक के पास ऑटो का टायर अचानक ब्लास्ट हो गया था । इस दौरान ऑटो में सवार टप्पेबाजों ने व्यापारी की 80 हजार की नगदी पार कर दी है । व्यापारी का आरोप है कि मेरी जेब मे रखे पैसों में से 80000 रुपये निकाल लिए गए है । इस मामले की शिकायत मैंने पुलिस से की है । मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ सिटी ने मौके पर पहुंच पूँछताँछ शुरू कर दी है ।फिलहाल दिनदहाड़े हुई एक बड़ी आपराधिक घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है ।

Buy Now on CodeCanyon