Surprise Me!

दिवाली पर बाँदा में पटाखे की दुकानें सजी, कोरोना के चलते पसरा सन्नाटा

2020-11-14 14 Dailymotion

दीपावली का त्योहार आते ही बाँदा जनपद में पटाखे की दुकानें सज जाती है, जहाँ शहर के जीआईसी मैदान में रंग बिरंगे पटाखो की दुकाने सज गयी । वही पटाखा विक्रेताओं की माने तो कोरोना के चलते दुकानदारी में काफी असर पड़ा है, इस बार व्यापार पूरी तरह से ठप नजर आ रहा है ।<br />दीपावली के चलते बांदा जिले के जीआईसी मैदान में लगी पटाखों की दुकानें जहाँ फुलझड़ी, टिकिया, राकेट आदि पटाखे की दुकानें सजी हैं । वही दुकानदारो ने बताया कि इस दिवाली में अभी लोग कम आ रहे है व करोना के चक्कर में खरीदारी करने नहीं आ रहे हैं जिससे हमारा धंधा कम चल रहा है । बताया कि हमारे यहां 5 रुपये से लेकर 45 सौ रुपए तक के पटाखे, रॉकेट व छोटे बच्चों के लिए फुलझड़ियां रॉकेट, अनार, चीकू, टिकिया, मस्ताबे, राकेट आदि तमाम तरह की पटाखे छोटे बच्चों के लिए उपलब्ध हैं, सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम है जिसमें अग्नि शमन की गाड़ी व हर दुकानदार के पास सिलैंडर ड्रम, पानी भरी बालू भरी बाल्टी रखी हुई है ।

Buy Now on CodeCanyon