Surprise Me!

हरदोई: आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने ताबडतोड छापेमारी कर पकडी कच्ची शराब

2020-11-14 2 Dailymotion

<p>हरदोई। डीएम एवं एसपी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में जनपद में दीपावली पर्व पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को आबकारी एवं थाना लोनार, शाहाबाद व बेहटा गोकुल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना शाहाबाद की कांशीराम कालोनी, खेड़ा बीबीजई, ग्राम ककरघटा, थाना बेहटागोकुल के ग्राम बेहटागोकुल, सिधौली, हनियांवाकला एवं थाना लोनार के सवायजपुर में आकस्मिक दबिश दी गई। दबिश दौरान लगभग 220 लीटर कच्ची अवैध शराब, 2600 किग्रा लहन तथा 4 भट्टी सहित शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुए। मौके पर लहन नष्ट कर शराब को कब्जे में लिया गया। दो महिलाओं सहित 6 व्यक्तियों दिन्नी पत्नी रिन्कू निवासी बेहटागोकुल, राधा पत्नी रमेश निवासी सवायजपुर, सुदेश पुत्र सर्वेश निवासी ग्राम सिधौली, मायाराम पुत्र मूलचन्द निवासी हनियांवाकला थाना बेहटागोकुल, शकील पुत्र फईम निवासी कांशीराम कालोनी शाहाबाद, हरीराम पुत्र नन्दलाल निवासी खेड़ा बीबीजई शाहाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जिस दौरान आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, नेहा सिंह सहित थाना पुलिस मौजूद रही।</p>

Buy Now on CodeCanyon