Surprise Me!

दीपावली में बच्चो ने जमकर चलाई आतिशबाजी

2020-11-14 4 Dailymotion

<p>लखीमपुर खीरी। मां लक्ष्मी व भगवान श्री गणेश की पूजा के साथ दीपों का त्योहार दीपावली शनिवार को धूमधाम से मनायी गयी। हर साल की तरह इस वर्ष भी शहरवासीयो ने खूब पटाखे फोड़ते रहे।बच्चो ने इस दीपावली में जमकर पटाखे जलाए।दीपावली के अवसर पर लोग अपने घर व दुकान को सुबह से ही फूल, केले का थुंभ तथा आकर्षक लाइट से सजाने लगे थे। शाम होते ही दुकान व घरों में सजाई गई आकर्षक विद्युत सज्जा से पूरा शहर जगमगा उठा। मां लक्ष्मी व भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना घरों समेत दुकानों व प्रतिष्ठानों में जारी रही।</p>

Buy Now on CodeCanyon