Surprise Me!

झांसी पुलिस ने पेश की मानवता की मिसा

2020-11-15 5 Dailymotion

<p>वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी दिनेश कुमार पी. महोदय के निर्देशन में दीपावली के पावन पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा थाना, चौकी क्षेत्रों में प्रभावी पैदल गस्त कर आमजन को सुरक्षा का अहसास कराया गया एवं दीपावली के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराया गया। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) इमरान अहमद थाना सीपरी बाजार के चौकी चमनगंज क्षेत्रान्तर्गत मय पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर रहे थे कि इसी दौरान उनकी नजर एक बुजुर्ग महिला पर पड़ी जो मिट्टी के दिये बेच रही थी और उदास दिख रही थी। बातचीत करने पर बुजुर्ग महिला ने बताया कि सुबह से दिए बेच रही है लेकिन पूरे दिए नहीं बिक पाए हैं जिसपर पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) इमरान अहमद द्वारा मानवता की मिसाल पेश करते हुए बुजुर्ग महिला से सभी दियों की कीमत पूछी और उन्हें खरीद लिया। बुजुर्ग महिला के चेहरे पर खुशी छा गई और दुआएं देते हुए झाँसी पुलिस की तारीफ की।</p>

Buy Now on CodeCanyon