मामूली विवाद पर खूनी जंग, परिवार में मचा कोहराम<br />#mamuli vivad par #Khooni jung #Yah hai mamla <br />महोबा में जमीनी विवाद के चलते दिवाली का पर्व रिश्तो के कत्ल से एक परिवार के लिए बेरंग हो गया। जमीन के टुकड़े के लिए ताऊ में अपने ही भतीजे की धारधार फरसा से काटकर निर्मम हत्या कर दी। वहीं सगे भाई को भी मारपीट कर घायल कर दिया है। घटना के बाद से हत्यारा ताऊ सहित सात आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है,तो वहीं घायल की हालत नाजुक होने पर झांसी रेफर कर दिया गया।