Surprise Me!

सिकन्द्राबाद चौकी इंचार्ज ने जरूरत मदों की मदद की

2020-11-15 7 Dailymotion

<p>लखीमपुरखीरी: अपनी नेक कार्यशैली से पहचाने जाने वाले जिले के दरोगा चौकी प्रभारी सिकन्द्राबाद हनुमंत लाल तिवारी ने गरीब आवाम, दलित बस्तियों के साथ दीवाली मनाकर लोगों में गर्म वस्त्र, साड़ी, मिठाई, दीपक, मोमबत्ती वितरित किया। जिनमे कुछ परिवार तो ऐसे थे जिन परिवारों में बेटियों के सर से उनके पिता का साया व माताओं के सुहाग को ईश्वर ने छीन लिया था। पर त्योहार के अवसर पर चौकी प्रभारी ने उन घरों में पहुँच कर मायूस चहेरों पर मुस्कान ला दी| </p>

Buy Now on CodeCanyon