पिता बना बेटी के प्रेम का दुश्मन, किया यह काम<br />#Pitabana #Beti ke payr ka dusman #Kiya yah kaam <br />कहते है प्यार अंधा होता है, और अपनी खुशी के लिए प्रेम करने वाली बेटी का दुश्मन समाज नहीं बल्कि उसका पिता ही बन बैठा और गैर जाती के लड़के से प्यार करने की सजा उसका निर्माण तरीके से गला काट कर दी। बेटी ने पिता को ललकार कि या तो उसे अपना जीवन जीने दे या फिर उसका गला काट दे, पिता बार बार कहता रहा तेरे इस कदम से मेरी समाज में नाक काट जाएगी मगर बेटी ने नहीं सुनी और गुस्से में पिता ने बेटी के गले पर गड़ासे से वार कर उसका धड़ सिर से अलग कर दिया। इस खौफनाक कहानी का एसपी हेमराज मीणा ने खुलासा करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।