Surprise Me!

बिहार की सियासत पर मनोज तिवारी ने दिया यह बयान कहा...

2020-11-16 2 Dailymotion

बिहार की सियासत पर मनोज तिवारी ने दिया यह बयान कहा...<br />#Biharchunav par #bole #bhajpa sansad #manoj tiwari<br />मिर्ज़ापुर विंध्याचल पहुचे बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने बिहार में डिप्टी सीएम पद को लेकर और सुशील मोदी पर बयान देते हुए कहा कि बीजेपी में बारी-बारी से सबको मौका मिलता है। विंध्याचल में माँ विंध्यवासनी के दर्शन पूजन के लिए पहुचे बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने मंदिर पहुच कर माँ विंध्यवानसी का दर्शन पूजन किया।इस दौरान पत्रकारो से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूँ वह माँ की कृपा से हू।मनोज तिवारी ने बिहार की सियासत को लेकर पत्रकारो के सवाल का जबाब देते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री और सुशील मोदी पर कहा कि आज शपथ ग्रहण होगा उसी समय पता चल जाएगा थोड़ी देर की बात है पार्टी निर्णय कर रही है किसको बनाया जाए यह भी सत्य है कि एक की जगह दो की भी बातचीत डिस्कशन में है मूल उद्देश्य है कि बिहार को नीतीश कुमार जी को नेतृत्व में आत्मनिर्भर बनाना।

Buy Now on CodeCanyon