पत्रकार मामले को लेकर डीएम को ज्ञापन, डीएम ने दिया यह आश्वासन<br />#Patrakar mamle ko lekar #Dm ko diya gyapan #Dm ne kahi yah baat <br />उन्नाव पत्रकार की मौत मामले में आज न्याय के लिए पत्रकारों का एक दल जिलाधिकारी से मिला और उन्होंने मृतक परिजनों के लिए आर्थिक मदद की मांग की। इस मौके पर अरुण दीक्षित ने कहा कि मृतक पत्रकार के परिवारी जनों के लिए नौकरी के साथ 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की मांग की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि ज्ञापन में उठाए गए मुद्दों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।